आम आदमी ने कराया भीषण समस्या का तत्काल निराकरण
कटनी से नवनीत गुप्ता की रिपोर्ट
कटनी की ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के ग्राम झुरही में विगत 6 दिनों से चली आ रही पानी की समस्या का आम आदमी पार्टी के द्वारा त्वरित निराकरण कराये जाने परग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर छाई है। बता दे की बिजली का बिल जमा नहीं हो पाने की वजह से ग्राम पंचायत द्वारा पम्प हाउस में ताला डालकर गरीब आम जन को पीने के पानी वितरण में बंदिश लगाई गई थी। ग्रामीणों द्वारा जिसकी जानकारी आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुनील मिश्रा को दी। सुनील मिश्रा ग्राम झुरही में साथियों सहित तत्काल पहुँचे और पंचायत सचिव सरपंच से बात कर दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य बनवाकर पम्प हाउस खुलवाया और पानी की सप्लाई चालू करवाई साथ ही बिजली ट्रांसफार्मर से पुनः कनेक्शन चालू करवाया। जिससे ग्रामीणों की समस्या हल होने से लोग उनकी प्रशंसा करा रहे है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा, कार्यालय प्रभारी अभिषेक बजाज,सद्दू दहिया,विक्की राजा,सूर्यकांत कुशवाहा,गुप्तेश्वर साहू जिला सचिव,दीपक आजाद,कल्लू कोल सहित सैकड़ों माताएं बहने व ग्रामवासी उपस्थित रहे