अभद्र टिप्पड़ी करने पर राधे लाल बघेल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटाया गया
विकास सेन की रिपोर्ट
दतिया. मध्य प्रदेश के एक पूर्व विधायक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने के वायरल वीडियो के बाद पार्टी ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है । पूर्व विधायक का नाम राधेलाल बघेल फिलहाल बीजेपी में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं। पूर्व में राधेलाल पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
पार्टी से निष्कासन के बाद राधेलाल बघेलने सफाई दी है की ‘मैंने तो मास्क लगाया था। वीडियो में जो दिख रहा है, वो मेरी आवाज नहीं है।’ वही वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अवांछित टिप्पणी एवं पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई।