बैतूल और अमरावती में कडा मुकाबला, अमरावती इलेवन ने जीता मेच
भरत साहू की रिपोर्ट
धामनगांव,, एक पखवाड़े से चल रहा जिला स्तरीय टेनिस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बैतूल पुलिस इलेवन और महाराष्ट्र के अमरावती इलेवन के बिच फाइनल मैच हुआ जिसमें अमरावती इलेवन ने सात विकेट पर दस ओर में 72 रनों बनाए तो वहीं इस कड़े मुकाबले में बैतूल पुलिस इलेवन को 62 रन दस ओर में आल आउट कर महाराष्ट्र अमरावती इलेवन ने मेच को जीत लिया।
वहीं महामृत्युंजय किक्रेट टीम द्वारा इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 31,111 और दुतीय पुरस्कार 14,444 रूपए रखा था जो कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर,क्रेशर लोखंडे,लवलेश आजाद, सुखदेव तांद्रिरकर, हनवंतराव पांसे, समपतराव चिल्हाटे,ज्ञानदेव आहके, रमेश गीद , अरूण मिरासे, गणेश लहरपुरे,दिनेश वागदे, जयदेव लिखितकर, दिनेश चिल्हाटे, विनोद कनाठे द्वारा प्रथम पुरस्कार अमरावती इलेवन और दूतीय पुरस्कार बैतूल पुलिस इलेवन को शिल्ड और राशि देकर सम्मानित किया गया।सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्य, पंजाब धोटे, भीमा चिलहाटे,राजा तांद्रिलकर,सागर चिलहाटे,मोंटी,दिपक पांसे, भानु, सहित महामृत्युंजय किक्रेट टीम के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया