गैस त्रासदी पीड़ित मरीज़ों को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत मिलेगा मुफ़्त इलाज
एड.फैजान पटेल
भोपाल- विधायक आरिफ़अकील की कोशिश रंग ला रही है। सरकार ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ़्त इलाज में गैस पीड़ित को भी शामिल कर लिया है। जिसका फायदा भोपाल के 5 लाख गैस पीड़ितों को मिलेगा!! विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री आरिफ़अकील ने केंद्रीय स्वस्थ मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिख कर माँग की थी की गैस त्रासदी पीड़ित मरीज़ों को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ़्त इलाज मिले। इस के जवाब मे उन्होंने माँग को मानते हुए जल्द लागू करने की बात कही और मध्या प्रदेश शासन को आदेश दिया था आज उसी आदेश के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने इस आदेश को केबिनेट ने पारित किया हे!