झल्लार पुलिस ने पकड़ा 10 साल पुराना वारंट
विपुल राठौर
झल्लार थाना प्रभारी दीपक पराशर के मार्गदर्शन में झल्लार थाना की टीम गठित की गई जिसमे ऐएसआई शैलेंद्र वर्मा, आरक्षक प्रवीण धुवे ,मनोज पाल, चंद्रशेकर नागले सहित अन्य पुलिस कर्मी द्वारा अमरावती जिला में झल्लार पुलिस टीम द्वारा लखन पिता चेतु धुर्वे 10 साल से फरार था ।जिसकी पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। जो की आज झल्लार पुलिस पकड़ने में सफल रही।