अज्ञात ट्रक ने मारी बोलेरो वाहन को टक्कर -खाई में गिरी
राजेश साबले तहसील ब्यूरो बैतूल
बैतूल परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम भडूस के पास बीती रात लगभग 10:00 बजे एक अज्ञात ट्रक ने बोलेरो वाहन को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की बोलेरो खाई में जा गिरी। वही ट्रक फरार हो गया। घटना वेयरहाउस के पास लेडी नाला की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन 15 फीट दूर जाकर खाई में गिरा घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है सिर्फ ड्राइवर को कुछ मामूली चोट आई है जिसे जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया वहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अज्ञात ट्रक की खोज में जुट गई है।