बजरंग दल के कार्यर्ताओं ने कतलखाने ले जा रहे दो मवेशी को छुड़ाया
अल्केश साहू
आमला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरिया खुर्द के अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संजूयादव जिला अध्यक्ष एवं धनराज सरिया अनक लाल यादव नंदकिशोर यादव राजेंद्र यादव नकुल विश्वकर्मा मधु विश्वकर्मा एक राज यादव इनके द्वारा गौ तस्करी को पकड़ा गया इनके द्वारा पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हुई है की गौ तस्करी श्री किशन यादव ग्राम कूट खेड़ी के रहने वाले हैं जो दो बैलों को लेकर जा रहा था समय पर लोगों के द्वारा बजरंग दल को सूचना मिलते ही बजरंग दल के साथियों ने उन्हें इस पाठ पर पकड़ा जो कि गौ तस्करी श्री किशन यादव मवेशी छोड़ कर फरार हो गया ।
और दोनों मवेशी ग्राम सिमरिया खुर्द में रखे हुए हैं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा इसकी देख रेख की जा रही है।
थाना बोरदेही के टीआई साहब को, शिकायत दर्ज करा दी गई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।