बजरंग दल के कार्यर्ताओं ने कतलखाने ले जा रहे दो मवेशी को छुड़ाया

Scn news india

अल्केश साहू 

आमला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरिया खुर्द के अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संजूयादव जिला अध्यक्ष एवं धनराज सरिया अनक लाल यादव नंदकिशोर यादव राजेंद्र यादव नकुल विश्वकर्मा मधु विश्वकर्मा एक राज यादव इनके द्वारा गौ तस्करी को पकड़ा गया इनके द्वारा पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हुई है की गौ तस्करी श्री किशन यादव ग्राम कूट खेड़ी के रहने वाले हैं जो दो बैलों को लेकर जा रहा था समय पर लोगों के द्वारा बजरंग दल को सूचना मिलते ही बजरंग दल के साथियों ने उन्हें इस पाठ पर पकड़ा जो कि गौ तस्करी श्री किशन यादव मवेशी छोड़ कर फरार हो गया ।
और दोनों मवेशी ग्राम सिमरिया खुर्द में रखे हुए हैं अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा इसकी देख रेख की जा रही है।
थाना बोरदेही के टीआई साहब को, शिकायत दर्ज करा दी गई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि उचित कार्रवाई की जाएगी।