छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से दुखद निधन
अल्केश साहू
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत विजय ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान नीतू मोहड़े की हार्ट अटेक होने से दुखद निधन हो गया है।
इनकी ज्वानिंग लगभग 2008 से जम्मू में हुई थी एक महीने पहले छुट्टी पर घर आये थे उसी समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था । सोमवार को सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई परिजन तत्काल इलाज के लिए उन्हें अमरावती ले गए । अमरावती के हॉस्पिटल में डॉक्टर ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया जा रहा है कि जवान नीतू मोहड़े कज हार्ट अटैक से मौत हुई है । उनके निधन की खबर सुनकर गांव में शोक व्याप्त हो गया । पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को विजय ग्राम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।