ओपन बुक प्रणाली से या ऑनलाइन परीक्षा की मांग -एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
नवनीत गुप्ता जिला ब्यूरो कटनी
बड़वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओपन बुक प्रणाली से या ऑनलाइन दिलाई जाए परीक्षा कुलपति के नाम बड़वारा एनएसयूआई ने सौंपा सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ प्राचार्य को ज्ञापन 7 दिन का दिया अल्टीमेटम
कटनी- बड़वारा बढ़ते संक्रमण के बीच बड़वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के हित पर बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई है सोमवार को बड़वारा शासकीय महाविद्यालय में बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौपते हुए मांग रखी है कि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं ऑनलाइन के जरिए कराई जाए।
बड़वारा विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सदैव छात्र हितों पर आवाज उठाई है एक बार फिर छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए एनएसयूआई मजबूती के साथ सैकड़ों हजारों छात्र छात्राओं के साथ खड़ी हुई है जैसा कि सभी को पता है की पूरे देश प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में नए मामले दर्ज हो रहे हैं ऐसे में छात्र छात्राओं की परीक्षा सामूहिक रूप से कराना हानिकारक साबित हो सकता है सभी छात्र छात्राओं की आगामी परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाए ताकि शासकीय महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमण जैसे महामारी से सुरक्षित रहे दिए हुए ज्ञापन पर 7 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं की जाती है तो एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।
बड़वारा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल