कम मजदूरी, अभद्र व्यवहार के चलते नाराज मजदूरों ने की काम बंद हड़ताल,मौके पर पहुंचे निवास विधायक
योगेश चौरसिया मंडला
- सिंगारपुर स्थित लोहान कृषि फॉर्म में सेकड़ो मजदूरों ने किया काम बंद हड़ताल,
- मौके पर पहुंचे निवास विधायक,
- अधिकारियों और फॉर्म के मालिक से बात कर श्रम नियम के तहत काम कराने के दिए निर्देश
मोहगांव सिंगारपुर स्थित हरियाणा के किसान का लोहान कृषि फॉर्म सिंगारपुर में सेकड़ो मजदूरों ने काम बंद हड़ताल किया जिसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले को दी गई, बताया गया कि 10-12 घंटे मजदूरी के बदले 120-130 रुपये का मजदूरी भुगतान किया जाता है, साथ ही ठीक से व्यवहार नहीं किया जाना गली गलौच के साथ बातचीत के साथ ही शौचालय आदि की सुविधा का अभाव की शिकायत की गई।
जिसके बाद ख़बर पाते ही विधायक डॉ अशोक मर्सकोले तुरंत मजदूरों से मिलने मोहगांव सिंगारपुर पहुँचे, 200-250 मजदूर बैठे थे जिसमें अधिकांश महिला और बच्चियां थी, उनसे शिकायत सुनी, शिकायतें पाकर विधायक ने मण्डला श्रम अधिकारी जितेंद्र मेश्राम से खेतिहर मजदूरों संबधी भुगतान और समय और सुविधाओं पर चर्चा कर, सिंगारपुर लोहान कृषि फॉर्म के मजदूरी की हड़ताल बात बताई, विधायक ने चर्चा के साथ ही उसने सीधे मजदूरों की बात कराकर उनकी वाज़िब मांगो से अवगत कराया महिला मजदूरों ने अपनी उपयुक्त मजदूरी भुकतान और समय और असुविधाओं का जिक्र श्रम अधिकारी के समक्ष रखा इस दौरान श्रम अधिकारी को विधायक ने हिदायत देकर कार्यवाही हेतु निर्देशित देकर अवगत कराने को कहा है।