मन्त्री फग्गन सिंह कुलस्ते का विधायकों की भगदड़ पर बड़ा बयान
योगेश चौरसिया मंडला
मण्डला – आज मण्डला पहुंचे केंद्रीय इस्पात मन्त्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने यू पी बीजेपी में मची मंत्री, विधायकों की भगदड़ पर बड़ा बयान दिया है । कुलस्ते ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे है उनमें सत्ता में बने रहना है । चुनाव लड़ने की लालसा है, उन्हें लगता है कि उनकी टिकिट कटेगी । वँहा का यह कल्चर भी है कि इधर उधर भागते हैं । कुलस्ते से पूछा गया कि बीजेपी छोड़ने वाले विधायक, मंत्रियों के आरोप हैं कि योगी एस टी, एस सी, ओ बी सी विरोधी है इस कारण नाराजगी के चलते वे पार्टी छोड़ रहे है तो कुलस्ते ने कहा कि यह मंत्री, विधायकों की पद लोलुपता है ।
यदि उन्हें लगता है कि ऐसा है तो पहले कहना चाहिए था, पार्टी उनकी बातें सुनकर सुधार करती पर जब अंतिम समय मे जब चुनाव की घोषणा हो गई तब यह कहना मुझे लगता है ये इनका स्वार्थ ओर पद लोलुपता है । कहना था तो पहले यह सब कहते । ये आरोप निराधार है । समय के साथ सब ठीक हो जाएगा । कुलस्ते ने कहा कि जो लोग भाग रहे हैं उन्हें भय है कि उनका टिकट कट रहा है । कुलस्ते ने योगी की तारीफ करते हुए कहा कि यू पी में बीजेपी की सरकार बनेगी, बहुमत हमारा होगा ।