छतरपुर

टिके के डर से पेड़ पर चढ़ी रीना

Scn news india
मनोहर
प्रदेश को टीकाकरण में अव्वल लाने और प्रदेश के पात्र हितग्राहियों को शतप्रतिशत टीकाकरण की कवायद मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में पड़ी फटकार के बाद अब तेज हो गई है। जिसमे 18 + को दोनों डोज लगाना कलेक्टर की सुनिश्चित करना है साथ ही 15 से 17 आयु को भी पहला डोज शतप्रतिशत पूरा करना है। जिसकी कवायद में एक सभी जिलों के कलेक्टर ने जमीनी अमले को सख्त निर्देश दिए है की जिले को प्राप्त लक्ष्य पूरा करें।
इसी कड़ी में अब स्वास्थ्य अमला लोगों को ढूंढ टिका लगाने में जुट गया है। कुछ तो हॅसीखुशी टीकाकरण केंद्र पंहुच टिका लगवा रहे है तो कुछ अभी भी डर के मारे इधर उधर छुप रहे है।  इसी दौरान  छतरपुर बड़ामलहरा के ग्राम मनकारी में भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जिसमे वैक्सीन के डर से 18 वर्षीय रीना पेड़ पर चढ़ गई थी। हालांकि टीकाकरण कर रही मोबाइल टीम की समझाइश के बाद पेड़ से उतर कर कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाया।
बता दे की कोरोना वेक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। ये आपके ही जीवन को बचाने के लिए है। आगे आये टिका लगवाए।