आपकी सरकार आपके साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
धनराज साहू ब्यूरों
- आपकी सरकार आपके साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
- विभिन्न विभागों से संबंधित 349 आवेदन हुए प्राप्त
आम जनता को सुलभ न्याय दिलाने तथा समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई “आपकी सरकार आपके साथ” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत बैतूल जिले के प्रत्येक विकास खंड में एक- एक स्थान पर विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विकासखंड/ जनपद पंचायत भैंसदेही की ग्राम पंचायत पोहर में विकासखंड स्तरीय “आपकी सरकार आपके साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रो के समाधान हेतु उचित कार्यवाही की गई।
शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष/ प्रधान सूरजलाल जावलकर, पूर्व नगर परिषद भैंसदेही के अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर, भाजपा मंडलध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धनराज साहू, मंडल महामंत्री दिलीप घोरे,भाजपा नेता राजू कुंभारे व स्वदेश सरकार के द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
शिविर में भैंसदेही एसडीएम कैलाश चंद्र परतें, तहसीलदार संजय बारस्कर, नायब तहसीलदार श्री कुशराम, पंचायत इंस्पेक्टर रितेश कावड़कर, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा मसीह, बीईओं जी सी सिंह, बीआरसी बलराम नरवरे, कृषि विभाग से एस एन मोरे सहित विभिन्न विभागों के विकास खंड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
एसडीएम कैलाश चंद्र परते के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस शिविर में 17 विभागों के कुल 349 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें सर्वाधिक 233 आवेदन पत्र जनपद पंचायत भैंसदेही से संबंधित प्राप्त हुए थे। जनपद पंचायत से संबंधित आवेदन पत्रों में सर्वाधिक 153 आवेदन पत्र प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जोड़े जाने से संबंधित थे। जिनका परीक्षण करने के उपरांत 101 लोगों के नाम आवास प्लस सूची में पहले से सम्मिलित होना पाया गया । 24 आवेदन पत्र गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने हेतु प्राप्त हुए है जिनका आवश्यक परीक्षण उपरांत पात्र होने की स्थिति में नाम जोड़े जाएंगे।
शिविर में ग्राम पंचायत पोहर के अंतर्गत ग्राम पोह एवं सिहार के 19 लोगों को शिविर में ही 600 /- रुपये प्रति माह की दर से सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत कर जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भेंट किए गए। शेष सभी आवेदन पत्रों को समयावधि में निराकरण करने के निर्देश के साथ संबंधित विभागों को सौपे गए है।
शिविर में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष सूरज लाल जावलकर एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर ने भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की तथा जनहित में “आपकी सरकार आपके साथ” कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने आम जनता से पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। शिविर में स्वास्थ्य ,.शिक्षा,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता, विभाग स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।