दतिया

आम आदमी की तरह गलियों में घूमते मिले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

Scn news india

दतिया से विकास सेन की रिपोर्ट 

दतिया  – अमूमन प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रायः सुरक्षा घेरे में होते है। लेकिन आज वे बिना किसी तामझाम एवं सुरक्षा के दतिया की गलियों में घूमते दिखाई दिए। इतना ही नहीं लोगों से मेल मुलाक़ात भी की। इस दौरान उनके साथ ना ही कोई कार्यकर्ता था ना ही सुरक्षा प्रहरी।  बिना सुरक्षा और तामझाम के वार्ड भ्रमण पर निकले गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा से लोगो ने आम आदमी की तरह मुलाकात भी की। वही वे ग्राम परासरी भी पंहुचे जहाँ कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिरोठिया की माताजी श्रीमती मिथिला सिरोठिया के निधन होने पर परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की। बिना सूचना के  वार्ड भ्रमण एवं गाँव में गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा का यह अंदाज देखकर हर कोई हुआ अचंभित।