पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने लगवाया प्रीकॉशन डोज

Scn news india

अल्केश साहू 

कोविड टीकाकरण प्रीकॉशन डोज का शासकीय कार्यालयों में सफल अभियान

बैतूल-स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार 12 जनवरी को शासकीय कार्यालयों में कोविड टीकाकरण प्रीकॉशन डोज का विशेष अभियान चलाया गया। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में जिला स्तरीय कार्यालयों कलेक्ट्रेट, पुलिस विभाग, नगर पालिका एवं जनपद कार्यालय में फ्रंट लाइन वर्कर्स, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रीकॉशन डोज लगाया गया।
जिले में कुल 2283 व्यक्तियों को प्रीकॉशन डोज लगाया गया। शहरी क्षेत्र बैतूल में 672, आमला 159, आठनेर 139, सेहरा 265, भैंसदेही 56, भीमपुर 152, चिचोली 38, घोड़ाडोंगरी 365, मुलताई 183, प्रभात पट्टन 166 एवं शाहपुर में 88 फ्रंट लाइन वर्कर्स एवं हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज लगाये गये।
रक्षित केन्द्र पर आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने सर्वप्रथम प्रीकॉशन डोज लगवाया एवं संदेश दिया कि जिन भी पात्र हितग्राहियों का प्रीकॉशन डोज ड्यू है, वे शीघ्रता से यह डोज लगवाएं। कोरोना बीमारी से स्वयं भी सुरक्षित रहें एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। हमारे द्वारा प्रीकॉशन डोज लेने से हमारे सम्पर्क में आये लोगों की भी सुरक्षा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना तीसरा डोज लगवाकर स्वयं को सुरक्षित करें।
सीएमएचओ डॉ. ए.के.तिवारी ने सभी पात्र हितग्राहियों से प्रीकॉशन डोज लगवाने की अपील की है।