सहायक साचिवो ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौपा ज्ञापन
विपुल राठौर
सहायक सचिवों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजोरिया जनपद पंचायत भैंसदेही को ग्राम सहायको की लगातार वेतन की कौटोती की जाने के संदर्भ में ज्ञापन सौपा । स्पष्ट किया गया 9000 के अल्प मानदेय पर कार्य करने वाले रोजगार सहायक को मनरेगा के साथ साथ अन्य सभी योजनाओं के कार्य की प्रगति का दोषी मानकर वेतन काटा जा रहा है तथा इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की शीघ्र से शीघ्र समस्या का निवारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होगे।