डिंडोरी जिले के बजग विकास खंड अंतर्गत ग्राम बोन्दर में आज द्वारका प्रसाद स्टेच्यू का मंत्री मीना सिंह ने किया अनावरण।
गणेश शर्मा
गाड़ासरई , आज सोमवार ग्राम बोन्दर के बापा वनवासी सेवा मण्डल स्कूल के संस्थापक पण्डित द्वारका प्रसाद बिल्थरे की मूर्ति का अनावरण प्रदेश शाशन की मंत्री मीना सिंह के द्वारा किया गया, दोपहर बोन्दर पहुँचने पर मंत्री मीना सिंह का स्वागत शैला नृत्य द्वारा किया गया , स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इनका तिलकवन्दन कर उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए मंच तक मूर्ति स्थल तक पहुचाया , बोन्दर के ओल्ड स्टूडेंट्स के साथ मंत्री मीना सिंह ने पण्डित द्वारका प्रसाद का अनावरण किया , व स्कूल परिसर में सबके साथ मिलकर वृक्षारोपण किया, तत्पश्चात मंच पहुंची, उनके साथ ओम प्रकाश धुर्वे, मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं छेत्रिय विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, नरबदिया मरकाम ,अशोक अवधिया, ग्राम सरपंच रमा, डॉ विजय चौरसिया अजय मरकाम मंचासीन हुए , वही स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , और मंच में उपस्थित लोगों ने पण्डित द्वारका प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला ।