स्कूल में वैक्सीन लगाने से 5 बच्चों की हालत गंभीर, सविल सर्जन ने कहा वेक्सीन सुरक्षित है
संवाददाता सुनील यादव कटनी
– स्कूल में वैक्सीन लगाने से 5 बच्चों की हालत गंभीर
– गंभीर हालत में 2 बच्चे उमरिया जिले से कटनी जिला अस्पताल में हुए भर्ती
– स्कूल में वैक्सीन लगने के बाद बच्चों की हालत हुई गंभीर- परिजनों का कहना
– उमरिया जिले के इंदवार दमोये के रहने वाले पांचों बच्चे
– उमरिया के प्राइवेट स्कूल स्कूलअमर ज्योति स्कूल में लगी थी इन बच्चों को वैक्सीन।
परिजनों का कहना है कि उन्हें स्कूल में वैक्सीन लगी थी जिसके बाद वह बेहोश हो गई जहा से उन्हें कटनी जिले के बरही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और वहां से 2 बच्चे जिला अस्पताल लाए गए जहा उनका इलाज़ जारी है। जिला अस्पताल सविल सर्जन यशवंत वर्मा ने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है। वेक्सीन सुरक्षित है। अभिभावक बच्चों को वेक्सीन अवश्य लगवाए। कभी कभी बच्चों को घबराहट जैसे लक्षण देखने को मिलते है। जो सामान्य है इससे डरने की आवश्यकता नहीं है।
जिला अस्पताल सविल सर्जन यशवंत वर्मा