09 जनवरी को शहरी क्षेत्र जोन-1 का बिजली कटौती का शेड्यूल
अल्केश साहू
बैतूल-मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल (शहर) जोन-1 के सहायक यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार 09 जनवरी शनिवार को 33/11 केव्ही हमलापुर उपकेन्द्र का मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित है। इस दिन उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी फीडर गंज मार्केट, मैकेनिक चौक, जेएच कॉलेज के पास वाला क्षेत्र, सिविल लाइन, माचना नगर, संस्कार चौक, खादी उद्योग, विकास नगर, डिपो रोड, टेलीफोन कॉलोनी, खंजनपुर, कत्तलढाना, हमलापुर चौक, मुर्गी चौक, मटन मार्केट, कॉलेज चौक, हाउसिंग बोर्ड गंज, लोहिया वार्ड, बीजेपी भवन आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी।