भोपाल

मौसम अलर्ट -जिले में ओलावृष्टि की चेतावनी

Scn news india

मनोहर

ग्वालियर चंबल संभाग के साथ राजगढ़, विदिशा, शाजापुर एवं अगर जिले में ओलावृष्टि की चेतावनी

भोपाल इंदौर में भारी वर्षा

9 जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल
भोपाल। एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather Today) एक बार फिर बदल गया है। बुधवार से शुरू हुआ बारिश का दौर जारी है। एमपी मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक प्रदेश के कई संभागों के अधिकांश जिलों में बारिश की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग के कुछ संभागों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी चेतवानी जारी की है।
मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार इस समय पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है उधर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बन गया है। इस कारण अरब सागर से नमी आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी तक ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रीवा और सतना संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
मौसम विभाग (MP Weather Department) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 7 जनवरी को ग्वालियर, चम्बल, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में एवं भोपाल, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सीहोर, रीवा और सतना जिलों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की सम्भावना है। इन साब जगहों पर 8 जनवरी और 9 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान बताया है। शेष जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।