ब्रेकिंग – मोटरसाइकिल की आमने सामने की जोरदार भिड़त एक बालक कि मौत और दो घायल
गोहद से पिंटु तोमर की रेपोर्ट
भिंड के देहात थाना अंतर्गत अटेर रोड गड़ूपुरा पेट्रोल पंप के नजदीक दो मोटरसाइकिल की आमने सामने से आपस में जोरदार भिड़त हो गई। जिसमे एक बालक कि मौत और दो बुरी तरह घायल हो गए , बता दे कि तीनो बालक नाबालिक है जिनकी उम्र करीब 17 से 18 की होगी । बताया जा रहा है की ये वैक्सीन लगवा कर वापस लौट रहे थे। तीनों मुड़ियाखेड़ा के निवासी बताए जा रहे है। सुचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पंहुच गया। हादसे पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गहरा दुःख जताया है। वही घायलों के ईलाज हेतु समुचित उपचार के निर्देश दिए है।