धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं के कारण कटनी जिले के किसान परेशान
कटनी से सुनील यादव की रिपोर्ट
- किसान हो रहे हैं परेशान
- प्राइवेट कंपनी ने की धान रिजेक्ट
- बारदाना की कमी से नहीं हुई खरीदी
- कन्हैया तिवारी ने लिखा पत्र
- धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं के कारण कटनी जिले के किसान परेशान
धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं के कारण कटनी जिले के किसान इन दिनों बेहद परेशान हैं। बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र में किसानों की धान प्राइवेट कंपनी के सर्वेयर द्वारा रिजेक्ट किए जाने के बाद किसानों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने बताया कि बहोरीबंद में समिति प्रभारी के द्वारा धान को पास करा कर ओपन कैंप बहोरीबंद में रखाव के लिए भेजा जाता है।
जहाँ कैंप में प्राइवेट कंपनी के सर्वेयर द्वारा 17 ट्रक किसानों की धान रिजेक्ट कर दी गई है । जिसके बाद किसानों ने आक्रोश में जमकर नारेबाजी की , इसके अलावा बरही तहसील क्षेत्र में वारदाना की कमी से कई केंद्रों में धान खरीदी प्रभावित हुई । अनेक खरीदी केंद्रों में खराब वारदाना पहुंच गया है ।वही खरीदी की तिथि अन्य जिलों में 15 जनवरी तक है लेकिन कटनी में 10 जनवरी तक किए जाने से किसानों में रोष है। जनपद पंचायत कटनी निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर धान खरीदी 15 जनवरी तक किए जाने की मांग की है। कन्हैया तिवारी ने बताया कि किसानों की परेशानियों पर हम नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वारदाना की कमी और खराब वारदाना मिलने की शिकायत शासन तक भेजी गई है।