14 लाख 80 हज़ार रुपए नगद के साथ एक यात्री पकड़ा गया पूछताछ जारी
कटनी से सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी (मध्यप्रदेश) – 14 लाख 80 हज़ार रुपए नगद के साथ एक यात्री पकड़ा गया।
-पकड़े गए व्यक्ति का नाम माधवनगर निवासी श्याम तीर्थानी
– दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतेजार कर रहे था।
कटनी आरपीएफ टीम ने मुड़वारा रेलवे स्टेशन से मुखबिर की सूचना पर 14 लाख 80 हजार रुपए के साथ एक यात्री को पकड़ा है। जिसके पास इन रुपयों के लेनदेन सम्बन्धी कोई दस्तावेज नहीं मिला है। युवक ये रुपये दिल्ली लेकर जा रहा था। आरपीएफ ने आयकर विभाग को सूचना दी है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि श्याम तीर्थानी के पास 14 लाख 80 हजार रुपए मिले हैं। रुपयों से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। इसे हवाला से जोड़कर देखा जा रहा है। रुपये दिल्ली लेकर जाने की बात सामने आई है। आरपीएफ ने आयकर विभाग को सूचना दी है। युवक माधवनगर निवासी श्याम तीर्थानी को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है।