बैतूल

आपकी सरकार आपके साथ अभियान के तहत वार्ड 18 में हुआ शिविर, लगभग 15 हितग्राही पहुचे

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी । आपकी सरकार आपके साथ अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लगातार वार्डवार शासन के निर्देशानुसार जनता की सुविधा के लिए शिविर लगाए जा रहे है । इसी क्रम में बुधवार 5 जनवरी को वार्ड में शिविर का आयोजन फुटबॉल ग्राउंड के में किया गया। इसमें 15 हितग्राही पहुँचे व योजना की जानकारी ली। शिविर में , वार्ड क्र 18 के पार्षद सायरा बानो , पुर्व पार्षद मो. ताहिर ,आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सोनी उपस्थित हुए। आगामी 25 जनवरी तक सभी वार्डो में नगर पालिका की टीम पहुंचकर शिविर लगाएगी ।

शिविर में समस्याओं के साथ हितग्राहियों को मूलक योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा । नगर पालिका सारनी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि आपकी सरकार आपके साथ अभियान 25 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। वार्ड 18 में शिविर का आयोजन किया गया । यहां लोगों ने पहुंचकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली । शिविर में दोपहर 2 बजे तक लगभग 15 हितग्राही पहुंचे । तथा 6 जनवरी को वार्ड 19 में शिविर का आयोजन मस्जिद चौक के के पास में किया जायेगा !

पाथाखेड़ा क्षेत्र शिविरों के नोडल अधिकारी रविन्द्र वराठे उपयंत्री ने बताया कि शिविर में हितग्राही मूलक योजना जैसे संबल योजना , कर्मकार , पेंशन , डे – एनयूएलएम , पीएम स्वनिधि , पथ विक्रेता , स्वरोजगार ऋण योजना एवं पी.एम. आवास का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है । रोजाना सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमे आगामी दिनांक 6 जनवरी दिन बुधवार को वार्ड क्रमांक 19 में मस्जिद चौक पाथाखेडा में शिविर लगाया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका से एन यू एल एम शाखा के प्रभारी के के भावसार एवं आवास योजना से , विनायक बागड़े ,योजना शाखा प्रभारी जिएस पांडेय ,एवं एन यू एल एम से रंजीत डोंगरे, एवं संबल योजना चन्दृमणि सोनी,कर्मकार मण्डल रामराज यादव ,स्वरोजगार निराकार सागर,बृजलाल मरकाम,अनिल लिल्होरे , उमेश परते ,सद्दाम अंसारी , मुरारी यादव , ,समेत अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।