मध्यप्रदेश की अगली मुख्यमंत्री सिंधिया
मनोहर
जी हाँ खबर फर्जी नहीं है , बिलकुल सही है। यकीन ना होतो कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा द्वारा ट्वीट किया गया विडिओ देख लीजिये। दरअसल इंदौर में हाल ही बॉस्केटबाल कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई और खेल मंत्री मंत्री यशोधरा राजे को मंच पर स्वागत अभिनन्दन में किये गए सम्बोधन में मुख्यमंत्री कह कर सम्बोधित कर दिया। उन्हाेंने कहा की मंच पर उपस्थित यशस्वी आज की मुख्यमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया।………. जिसके बाद हॉल ठहाकों से गूंज उठा। लेकिन फिर उन्होंने बात को सँभालते हुई यह भी कहा की ऊपर वाला होने वाली घटनाओं को जुबां पर ला देता है। जिसके लिए कहना होता है – ऐसा ही हो , ऐसा ही हो …..ऐसा ही हो , ऐसा ही हो।
मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच अब कैलाश विजयवर्गीय ने नया नाम उछाला…
भतीजे से जगज़ाहिर मनमुटाव के बीच विजयवर्गीय ने भुआ का नाम उछाला…
प्रदेश में भुआ – भाई का अब नया गठबंधन… pic.twitter.com/tlRbIVv87F
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 4, 2022