सावलमेंढा में स्वयंसेवक संघ ने कि पद संचालक
भरत साहू की रिपोर्ट
भैंसदेही के ग्राम सावलमेंढा में स्वयंसेवक संघ के सुखदेव गलफट बौद्धिक जिला प्रमुख के नेतृत्व में ग्राम सावलमेंढा सहित आसपास के गांवों से आए स्वयंसेवक संघ के कार्यवाहो ने बेंड बाजे की धुन पर पद संचालक किया वहीं विश्व के सबसे बड़े हिंदू धर्म संघ संगठन का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र ठाकुर भैंसदेही खण्ड कार्यवाहक, गोकुल पनदराम धर्म जागरण प्रमुख, जगदीश उईके, संतोष महाजन, रोशन सोनी,महैश राठौर,प्रेम पाण्डे, धर्मेद्र शिवहरे,सागर शिवहरे,प्रमोद सोनी, अजित त्रिवेदी,सतीश तुरिया, हेमन्त सोनी,अशोक राठौर, निक्की कनाठे सहित बड़ी संख्या में कार्यवाहक उपस्थित रहे।