बैतूल

सावलमेंढा में स्वयंसेवक संघ ने कि पद संचालक

Scn news india


भरत साहू की रिपोर्ट
भैंसदेही के ग्राम सावलमेंढा में स्वयंसेवक संघ के सुखदेव गलफट बौद्धिक जिला प्रमुख के नेतृत्व में ग्राम सावलमेंढा सहित आसपास के गांवों से आए स्वयंसेवक संघ के कार्यवाहो ने बेंड बाजे की धुन पर पद संचालक किया वहीं विश्व के सबसे बड़े हिंदू धर्म संघ संगठन का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र ठाकुर भैंसदेही खण्ड कार्यवाहक, गोकुल पनदराम धर्म जागरण प्रमुख, जगदीश उईके, संतोष महाजन, रोशन सोनी,महैश राठौर,प्रेम पाण्डे, धर्मेद्र शिवहरे,सागर शिवहरे,प्रमोद सोनी, अजित त्रिवेदी,सतीश तुरिया, हेमन्त सोनी,अशोक राठौर, निक्की कनाठे सहित बड़ी संख्या में कार्यवाहक उपस्थित रहे।