फिर से जुगाड़ में लगे रिटायर्ड पीडब्लूडी विभाग में प्रमुख अभियंता -संगठनों जताया कड़ा विरोध
एड.फैजान पटेल
भोपाल -राज्य सरकार के पीडब्लूडी विभाग में प्रमुख अभियंता के पद से 31 दिसंबर 2021 को रिटायर हुए श्री A A अब वापस मुख्य अभियंता बनने की जुगाड़ में लगे है। श्री A A की बैक डोर एंट्री का अजाक्स सहित कई संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। लेकिन अपने राजनैतिक सम्पर्को के चलते श्री A A वापस अपनी प्रमुख अभियंता पद पर नियुक्ति को आगे बढ़वाने में लगे हुए है। पीडब्लूडी सूत्रों के मुताबिक विभाग के कई संगठन भी श्री A A के हर मूमेंट पर नजर रखें हुए है । इसके पहले भी उन्हें नियमो को ताक में रखकर कोरोना काल मे नियुक्ति दी गई थी।