ब्लॉक कोऑडिनेटर भर्ती हेतु आवेदन 25 जनवरी तक
विकास सेन जिला ब्यूरो
पन्ना -उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल तथा कलेक्टर/अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड जिला पन्ना के निर्देशानुसार जिले की पॉंचों विकासखण्डों में ब्लॉक कोऑडिनेटर के एक-एक रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला पन्ना से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया है कि आवेदन पत्र के साथ शपथ पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता की छायाप्रति, आधारकार्ड, मतदाता पहचान पत्र, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी अंक सूची, बीएससी कृषि को प्राथमिकता/बीएससी स्नातक आदि की छायाप्रति कार्यालय में 25 जनवरी 2020 शाम 05 बजे तक आवेदनकर्ता आवेदन जमा कर सकते हैं।