आरटीओ विभाग ने फिर शुरू की वाहनों की जांच , माधव नगर सहित अन्य स्थानों पर लगाई चैकिंग अब तक 155 ऑटो चालकों पर हुई कार्यवाही
संवाददाता सुनील यादव कटनी
कटनी। जिला परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे की उपस्थिति शहर की सड़कों पर बिना नियमों व बिना दस्तावेजो के दौड़ रहें ऑटो चालकों के दस्तावेजो की जांच की गई। कार्यवाही के दौरान माधव नगर गेट पर पॉइंट बनाकर जांच की गई । जिसमें बिना लाइसेंस, फिटनेस, परमिट, यूनिफार्म, बैच, बीमा नही होने वाले चालको पर कार्रवाई की गई। इस दौरान अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे ने बताया कि अब तक 155 ऑटो पर कार्रवाई की जा चुकी है
5 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूल किया गया। अधिकारी रमा दुबे ने कहा कि ऑटो की तरह अन्य वाहनों की जांच की जाएगी। नियमों का पालन न करने पर वाहनों को जप्त किया जाएगा।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामा दुबे