चिंता बढ़ाने लगे नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले – सावधान मॉस्क जरूरी है
मनोहर
भोपाल-प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलो अब चिंता बढ़ाने लगे है। इंदौर के बाद छिंदवाड़ा में 26 साल की युवती की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। युवती नीदरलैंड (यूरोपियन कंट्री) से हाल ही में लौटी है । प्रशासन के मुताबिक युवती क्वारेंटाइन थी। फिलहाल युवती को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीँ परिवार के लोगों को भी क्वाेरेंटाइन किया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक युवती की हालत सामान्य है। बता दे कि इससे पहले इंदौर में भी ओमिक्रॉन के 9 केस मिल चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभ कामना देते हुए हुए कहा कि कोरोना जैसे संकट को दूर करने में हम सब मिलकर कार्य करेंगे।