घर में घुसा ट्राला-बाल बाल बची आधा दर्जन लोगों की जान,गुस्साए लोगो ने किया हाईवे जाम
योगेश चौरसिया मंडला
ब्रेकिंग मंडला
नेशनल हाईवे 30 बिछिया नगर में एक घर में घुसा ट्राला ,,,,, बाल बाल बची ड्राइवर कंडक्टर के साथ आधा दर्जन लोगों की जान ,,,,,, गुस्साए नगरवासियों ने हाईवे में लगाया जाम,,,, नेशनल हाईवे में लगा लंबा जाम,,,, बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची,,,, नगर वासियों मंडला की कलेक्टर को मौके पर आने की कर रहे मांग ,,,,बाईपास ना होने के कारण इसके पूर्व में हो चुके हैं कई हादसे,,,,, एक ही स्थान पर दूसरी बार घुसा है ट्राला,,,,, अभी तक किसी के हताहत नहीं होने की खबर,,,,, बड़ा हादसा टला,,, सड़क पर प्रशासन के मुर्दाबाद के लगाए जा रहे हैं नारे।