मूलभत सुविधाओ के लिए 15 वर्षो से कर रहे वार्ड के रहवासी इंतजार, सावरकर वार्ड में अब तक नही हुआ इस क्षेत्र में विकास
संवाददाता सुनील यादव
कटनी। शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-11 सावरकर वार्ड के रहवासी वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के लिए 15 वर्षो से वंचित है। वार्ड के नागरिक छुटटू ठाकुर, अभिषेक सिंह, पप्पू निषाद, ने बताया कि वार्ड के इस क्षेत्र में आवागमन के लिए अब तक सड़क नही बनी यहां मैदान में 15 वर्षो से वार्ड भर का पानी यहां जमा होता है जिससे दुर्गंध से बुरा हाल रहता है वही बीमारियों का डर भी यहां बना रहता है। पेयजल के लिए पर्याप्त इंतजाम यहां नही एक ही मार्ग से आवागमन के लिए वह भी जर्जर है व निस्तार का पानी सड़क पर बहता है। रात के समय आए दिन इस कारण दुर्घटनाएं यहां घटित होती है। जन प्रतिनिधि कभी झांकने भी यहां नही आते। वार्ड पार्षद से कई बार सड़क व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने कहा लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। बीते 15 वर्षो इसी तरह के हालात में वार्ड के नागरिक यहां निवासरत है।