भोपाल

नरियावली कांड और नेमावर हत्याकांड की होगी सीबीआई जाँच

Scn news india
मनोहर
भोपाल-अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि देवास जिले के नेमावर में हुई 5 व्यक्तियों की हत्या के पंजीबद्ध अपराध की सीबीआई जाँच होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के अनुमोदन उपरांत नेमावर में दर्ज एफआईआर 132/21 की जाँच सीबीआई से कराने के लिये भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया गया है।
नरियावली केस की सीबीआई जाँच प्रारंभ
एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया है कि सागर जिले के नरियावली थाने में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 305/2021 धारा-302, 342, 34 भादवि की जाँच सीबीआई द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने भारत सरकार को उक्त प्रकरण की जाँच के लिये एक अक्टूबर, 2021 को पत्र प्रेषित किया था। नौ दिसम्बर, 2021 को भारत सरकार से सहमति प्राप्त होने के उपरांत जाँच प्रारंभ हो गई है।
नेमावर हत्याकांड
नेमावर में बीते दिनों पुलिस को एक खेत से पांच लोगों के कंकाल मिले थे। ये कंकाल एक ही आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों के हैं, जो करीब डेढ़ महीने पहले लापता हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचों लोगों को दबंगों ने हत्या करने के बाद खेत में 10 फीट गहरा गड्ढा करके दबा दिया था।
नरियावली कांड
नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया गांव में बीती रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसकी प्रेमिका भी झुलस गई। युवक को गंभीर हालत में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।