सतपुड़ा प्लांट की पुरानी इकाइयों का किया जा सकता है रिनोवेशन
सारणी बचाओ संघर्ष समिति की एक बैठक द्वारा कल शाम शॉपिंग सेंटर में स्थित कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे उपस्थित रहे बैठक के शुभारंभ में समिति के संयोजक अरविंद्र सोनी एवं सतपुड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्याम मदान द्वारा क्षेत्रीय विधायक को पुष्प भेंट कर बैठक का शुभारंभ किया गया समिति के संयोजक अरविंद सोनी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सारणी नगर बचाओ संघर्ष समिति बनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी हमारे एक छोटे से आह्वान पर क्यों सारणी सहित पाथाखेड़ा शोभापुर और बागडोना के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सह संयोजक सुनील भारद्वाज ने कहा कि 14 दिसंबर को जो बंद रहा वह कोई विरोध नहीं बल्कि हमारे क्षेत्र के पचास हजार लोगों का दर्द था जो उस दिन सामने आया हमारा हमारी सरकार या हमारे माननीय विधायक से कोई विरोधाभास नहीं है बैठक में समिति सह संचालक शब्बीर बेदी प्रचार मंत्री विजय पढ़ लक और मीडिया प्रभारी शमीम रिजवी ने क्षेत्रीय विधायक से आग्रह किया कि जब तक नया प्लांट नहीं आ जाता सारणी के वैभव को बचाए रखने के लिए पुरानी यूनिटों का रिनोवेशन किया जाना बेहतर होगा इस पर बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने सहमति जताई तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक श्री पंडाग्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं सारणी के वैभव को बनाए रखने के लिए संकल्पित हूं मैंने सूखा ढाना में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए लगभग सारी प्रक्रिया पूर्ण करवा ली है जल्द ही वह क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के रूप में दिखने लगेगाn पाथाखेड़ा क्षेत्र में जहां दो नई खदानें खुल रही है वह मेरी विधानसभा नहीं है इसके बावजूद भी मैंने वहां जाकर ग्राम वासियों से आग्रह किया कि वह सब ग्राम सभा में इसकी सहमति प्रदान करें और शासन स्तर पर भी मैं इन खदानों को खुलवाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा हूं रहा सवाल नई यूनिट का तो उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुझे आश्वस्त किया है कि वे जल्द ही अच्छी खबर सुनाइए और जैसा की आप सभी कह रहे हैं की पुरानी यूनिटों को भी रिनोवेट किया जा सकता है तो हम सब मिलकर उसके लिए प्रपोजल तैयार करते हैं ताकि सारणी में व्यापारियों का व्यापार बढ़ सके एवं लोगों का पलायन रुक सके इस अवसर पर मंच पर सारणी बचाओ संघर्ष समिति के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य तिरुपति इरुलु एमके रिजवी भाजपा महामंत्री कमलेश सिंह नेता प्रतिपक्ष संजय अग्रवाल के अलावा समिति के कोषाध्यक्ष हरीश पाल कार्यालय मंत्री किशोर चौहान उपस्थित रहे
इस दौरान क्षेत्र के व्यापारियों में मोनू बत्रा वरिष्ठ व्यवसाई एवं भाजपा नेता अनिल बत्रा वैभव बरतन भंडार उमाकांत सोनी अशोक गुप्ता के अलावा कुनबी समाज के अध्यक्ष मानिक धोटे बुद्ध विहार समिति के अध्यक्ष नारायण चौकी कर पाल समाज के अध्यक्ष सोम लाल पाल सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष जग्गी आहूजा विलास लोणारे सहित मीडिया बंधु अयूब मंसूरी एवं अजय रघुवंशी सहित कई लोग बैठक में लोग उपस्थित रहे