scn news india

सलमान खान को साँप ने काटा

Scn news india

मनोहर

फिल्म अभिनेता सलमान खान को शनिवार  पनवेल में स्थित इनके फार्म हाउस पर क्रिसमस की पार्टी के दौरान  साँप ने काट लिया था । जिसके बाद सलमान को  तुरंत ही तीन बजे रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिन्हे  आज सुबह अस्पताल से मिली छुट्टी गई है।  सांप जहरीला नहीं होने की वजह से सलमान को कोई नुकसान नहीं हुआ। सलामन खान स्वस्थ है।