सलमान खान को साँप ने काटा
मनोहर
फिल्म अभिनेता सलमान खान को शनिवार पनवेल में स्थित इनके फार्म हाउस पर क्रिसमस की पार्टी के दौरान साँप ने काट लिया था । जिसके बाद सलमान को तुरंत ही तीन बजे रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिन्हे आज सुबह अस्पताल से मिली छुट्टी गई है। सांप जहरीला नहीं होने की वजह से सलमान को कोई नुकसान नहीं हुआ। सलामन खान स्वस्थ है।