भोपाल- मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ती कोरोना की रफ्तार
भोपाल-
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ती कोरोना की रफ्तार।
इंदौर और भोपाल में फिर डबल डिजिट में आए कोरोना के केस।
मध्यप्रदेश में कोरोना के 32 नए मामले आए सामने।
छोटे शहरों में भी बढ़ने लगा अब कोरोना।
इंदौर में सब से ज़्यादा मरीज 22 और भोपाल में 12 केस, जबलपुर में 5 ,झबुआ और उज्जैन में 2-2 नए मामले ,धार खरगोन और रतलाम में 1- 1 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
प्रदेश भर में 208 एक्टिव केस।
14 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर।