
भरत साहू की रिपोर्ट
आठनेर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 7 में एक शख़्स कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बनाया गया कन्टेनमेट जोन एवं कोरोना की सभी गाईड़ लाईन का पालन करने की हिदायत दी व सभी सम्बन्धित को कोरोना जांच के निर्देश दिये जिससे नगर में वापस कोरोना का भेय छाने लगा है।