अयोध्या नगर के थाना प्रभारी के लाइन अटैच होने की कहानी आई सामने-10 लाख की अड़ी
एड.फैजान पटेल
अयोध्या नगर के थाना प्रभारी के लाइन अटैच होने की कहानी आई सामने
जानकारी के मुताबिक एक बिल्डर पर डाली थी थाना प्रभारी ने 10 लाख की अड़ी
बिल्डर ने कि थी लोकायुक्त को शिकायत लोकायुक्त भी करने वाली थी थाना प्रभारी को ट्रैप
भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली अड़ीबाजी की जानकारी तो किया लाइन अटैच
लोकायुक्त की कार्रवाई से पहले ही कर दिया लाइन अटैच
वक़्त रहते नहीं करते अधिकारी कार्रवाई तो लोकायुक्त के जाल में फंसे नजर आते थाना प्रभारी
कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी हुए है लाइन अटैच