नए साल से पैसे जमा करने व निकालने पर भी चार्ज देना होगा
मनोहर
नए साल की पहली तारीख से कई नियम बदलने वाले हैं। अधिकतर नियम बैंकों के लेनदेन से जुड़े होंगे जिसका सीधा असर आपके-हमारे पैसों पर होगा। ऐसा ही एक नियम डाक घर से जुड़े इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का भी है। 1 जनवरी के बाद इस बैंक में पैसे जमा करने पर भी चार्ज देना होगा। हालांकि यह तभी होगा जब आप फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट को पार कर जाएंगे। नकदी निकालने पर भी यही नियम लागू होने जा रहा है।
नया नियम कहता है कि 1 जनवरी, 2022 के बाद अगर कोई IPPB का खाताधारक निर्धारित फ्री लिमिट पार होने के बाद पैसे जमा करता है या निकालता है तो उसे पहले से अधिक चार्ज देना होगा. आईपीपीबी या India post payment bank अपने ग्राहकों को 3 तरह का सेविंग अकाउंट देता है. इन अकाउंट पर ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती हैं. तीनों IPPB के सेविंग अकाउंट में कुछ फीचर और सुविधाएं समान रूप से मिलती हैं. इसमें नकदी जमा करने और नकदी निकालने का नियम और उस पर लगने वाला शुल्क भी शामिल हैं.