दिनदहाड़े खड़ी कार का कांच तोड़ अज्ञात आरोपियों ने लाखो का समान किया पार
नवनीत गुप्ता जिला ब्यूरो
कटनी – लगातार पुलिस प्रशासन अपराधों की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक कर रहा है यहां तक कि जिले के मुखिया के द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए समय-समय पर क्राइम बैठक भी की जा रही है लेकिन जिस तरह से दिन पर दिन घटना सामने आ रही हैं उससे यह लगता है कि पुलिस का खौफ अब आरोपियों से उठ चुका है।
हम बात करें आज कोतवाली थाना क्षेत्र के बरही रोड से दिनदहाड़े एक खड़ी कार का कांच तोड़ अज्ञात आरोपियों के द्वारा कार में रखा बैग पार कर दिया कटनी के कैमोर के रहने वाले सुधीर तिवारी खरीददारी करने कटनी आये थे, बताया जा रहा है कि कार मैं रखे बैग में ₹50 हजार नगद और सोना चांदी के आभूषण रखे हुए थे।
जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है सूचना लगते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है और कहा जा रहा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही पुलिस सीसीटीवी की जांच भी कर रही है
कोतवाली थाना प्रभारी,अजय सिंह