तेंदुआ की खाल बेच रहे 3 आरोपी धराये
योगेश चौरसिया मंडला
मंडला पुलिस को मिली सफलता तेंदुए की खाल और हड्डी बेच रहे 3 लोगों को पुलिस ने बाइक के साथ किया गिरफ्तार बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरबाड़ा चिकलहा नाला के पास तेंदुआ की खाल और हड्डी करी जब्त
मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर पुलिस ने खाल व हड्डी बेचने की फिराक में रहे आरोपियों की किया जब्त , काले रंग के बैग में बोरी में लपेटकर रखा था तेंदुए की खाल व हड्डी , करेंट लगाकर 1 महीने पहले किया था तेंदुए का शिकार,,, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के विशेष मार्गदर्शन में बिछिया पुलिस ने पकड़े आरोपियो को भेजा जेल,,,,,