बड़ी मढ़िया का हुआ भूमि पूजन
प्रकाश तिवारी तहसील ब्यूरो शाहनगर
शाह नगर नगर में बड़ी मढ़िया का भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन के दौरान ग्राम के व्यक्तियों द्वारा बड़ी ही उत्साह के साथ हवन पूजन कर आयोजन में शामिल हुए। जिसमें अत्यंत पुराने स्थल को नए मुकाम की ओर ले जाने के लिए ग्राम के लोगों का विशेष सहयोग रहा l जिसमें ग्राम के सचिव सुशील द्विवेदी वीरेंद्र सिंह चौहान मनोज कुमार जैन आशीष खरे कल्लू पिंकी तोमर बल्ली सोनी केदार लखेरा अमित सोनी उपस्थित रहे