राजा भोज प्रतिमा अनावरण समारोह संपन्न

Scn news india
मनोहर
बैतूल। परम प्रतापी चक्रवर्ती सम्राट राजा भोज की विशाल प्रतिमा का आज रविवार अभिनंदन सरोवर स्टेडियम के पास बैतूल में अनावरण किया गया। राजा भोज की प्रतिमा का अनावरण पवार समाज संगठन के जिला अध्यक्ष बाबुलाल कालभोर, वरिष्ठ अधिवक्ता अवध हजारे, कांग्रेस नेता तरुण कालभोर, बैतूल विरासत समिति के संयोजक एवं पवार समाज संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू पवार सहित समाज के वरिष्ठ जनों ने किया।
इस अवसर पर बैतूल विधायक निलय विनोद डागा द्वारा कार्यक्रम में ही अपने संबोधन के दौरान राजा भोज की प्रतिमा हेतु छतरी तथा बाउंड्री वाल निर्माण कार्य के लिए ₹5,00,000 विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक बंधु एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे । इस मूर्ति को स्थापित करने में योगदान देने वालों को समाज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । जिले के सभी पवार संगठनों का भी इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया। समाज के तरुण कलभोर ने बताया कि विधायक श्री डागा द्वारा उक्त घोषणा के सम्बंध का पत्र भी जिला कलेक्टर योजना शाखा को लिखा जा चुका है।