ब्रेकिंग :- नवनियुक्त कमिश्नर मकरंद देउकर ने किया पदभार ग्रहण
एड. फैजान पटेल
नवनियुक्त कमिश्नर मकरंद देउकर ने किया पदभार ग्रहण
भोपाल के पूर्व ADG साईं मनोहर ने कमिश्नर मकरन्द देउकर को सौंपा चार्ज
मौके पर एसीपी इरशाद वली सहित पुलिस के कई आला अधिकारी भी रहे मौजूद
कमिश्नर मकरन्द देउस्कर ने कहा कमिश्नर प्रणाली को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा भोपाल में पिपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग पर पर ध्यान दिया जाएग
सिस्टम के बदलते से ही भोपाल कंट्रोल रूम अब पुलिस कमिश्नर कार्यालय भोपाल में तब्दील किया गया है