कटनी

सोशल मीडिया में हुआ वीडियो वॉयरल, प्रधानाध्यापक ने शिक्षक से की अभद्रता की,

Scn news india

नवनीत गुप्ता जिला ब्यूरो 

कटनी स्कूल खुलने के बाद शिक्षा विभाग का पूरा फोकस बच्चों के अध्यापन पर है वहीं अनाप – शनाप बयान देकर शिक्षक विभाग की किरकिरी कराने का मौका नहीं गंवाना चाहते
आपको बता दें मामला विकासखण्ड बड़वारा के शासकीय प्राथमिक शाला बदरी का है यहां पर प्रभारी प्रधानाध्यापक के ऊपर अभद्रता किए जाने के आरोप स्टाफ ने लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्टाफ के एक कर्मचारी की छुट्टी को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक यह तक कहने से नहीं चूकते कि यदि स्कूल नहीं आना है तो वे उन्हें फोन में जानकारी दें । इसके बाद वे विधायक से भी लड़ने को तैयार हैं

यह पूरा मामला अवकाश से जुड़ा है दरअसल यहां पर शिक्षकों की मनमानी इस कदर से व्याप्त है कि स्टाफ मेरी मर्जी की तर्ज पर काम करते हुए स्कूल में आना-जाना करते हैं अघोषित अवकाश की कुप्रथा इस स्कूल में आज भी जारी है बताया गया कि स्टाफ का एक कर्मचारी अघोषित अवकाश लेकर कुछ दिनों तक स्कूल से नदारत रहा वापस यह पहुंचा तो दोनों के बीच नोंक – झोंक हो गई दो बार लिया जनप्रतिनिधि का नाम उक्त वीडियो में प्रभारी प्रधानाध्यापक दो बार विधायक का नाम लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पहली बार में वे कर्मचारी को यह कहते हैं कि भले ही वह विधायक का रिश्तदार हो अवकाश के संबंध में वे मनमानी बर्दाश्त नहीं कर सकते यदि छुट्टी चाहिए तो फोन में जानकारी देकर अवकाश ले सकते हैं फोन में जानकारी देने के बाद पूरी तरह से आजादी है यदि इसके बाद भी विधायक से लड़ने की भी नौबत आती है तो वे तैयार हैं

जिला शिक्षा अधिकारी ने जैसे ही सोशल मीडिया पर उन्होंने तुरंत संज्ञान में लिया और प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर जांच में लिया

जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह