बैतूल

सैकड़ो किसानों ने किया बिजली आफ़िस के सामने धरना प्रदर्शन

Scn news india

मनोहर

सैकड़ो किसानों ने किया बिजली आफ़िस के सामने धरना प्रदर्शन
चार दिनों से देहगुड़ मोहरखेड़ा दातोरा पिसाटा फ़ीटर की बिजली है बन्द
सांईखेड़ा:- विद्युत वितरण केन्द्र सांईखेड़ा द्वारा की जा रही अघोषित विद्युत कटौति से परेशान हुए सैकड़ो किसानों ने शुक्रवार को बिजली आफ़िस के सामने धरना प्रदर्शन किया किसानो द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर किसानो को समझाईस दी गई जिसके के बाद व विद्युत वितरण केन्द्र के जेई को किसानों ने ज्ञापन सौपा दातोरा के सरपंच ज्ञानू धोटे ने बताया की इस समय अधिकांस किसानों के खेतों में गेहूँ की फसल में सिंचाई का कार्य मोटर पम्प से किया जा रहा है जो की बिज़ली के भरोसे ही चल रहा है पर बिजली विभाग द्वारा अघोषित कटौती की जा रही है।

जिससे किसानो को परेसानी का सामना करना पड़ रहा है अनिरुद्ध मिश्रा ने किसानो की समस्या का तत्काल निराकरण करने के लिए डीई से कहा उन्होंने कहा की लाइनमेन द्वारा किसी भी किसानों से ट्रांसफार्मर के मेनटेनेंस के नाम पर अवैध वसूली की गई तो उस लाइनमेन के खिलाफ़ उच्च अधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की जायेगी देहगुड़ के किसान कुंडलिक सराटकर ने बताया की उनके खेतो की बिजली विगत चार दिनों से रात्रि के समय बन्द रहती है बिजली आफ़िस से जानकारी लेने पर बताया जाता है की लाईन तो ऊपर से ही बन्द है।

जबकि अन्य फिटर पर लाईन की सप्लाई उस समय चालू रहती है किसान आकाश नागले उमराव सराटकर पंजाबराव सराटकर सुखदेव सीताराम कुण्डलिक सुनील नागले भोजराज नागले बाबुराव नागले संदीप राजू कमलेश गीद विजय धोटे श्यामराव सराटकर साहेबराव चढ़ोकर रामकिशोर बरोदे किसाना लोखंडे योगेश धोटे जावेद भाई जीतेन्द्र दोड़के रमेश चरपे मनीष लावणे तुलसीराम मालवीय विजय धोटे समेत सैकड़ो किसानों ने जेई से की लाईन मेन की शिक़ायत किसानो का कहना है की भगवत सिंह सिसौदिया किसानों के साथ सही तरीके से पेश नही आते वे किसानों को परेशान करते है व ट्रांसफार्म में आईल के नाम पर किसानो से दस हज़ार की राशि जमा कराई गई और जब किसान बिजली की समस्या को लेकर उन्हें फोन लगाते है तो वे उन्हे उल्टे जवाब देते है कहते है आपको जिसके पास शिकायत करना है कर दो उक्त किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुई जेई द्वारा सिसौदिया की जगह देवराव पवार को फिटर का चार्ज सौपा गया व किसानों को विद्युत कटौती के सम्बंधित हो रही परेशानी का जल्द समाधान करने का आश्वासन किसानो को दिया गया उसके जेई द्वारा दिए गऐ आश्वासन के बाद ही किसान धरना प्रदर्शन से उठे।