बैतूल

660 मेगावाट की इकाई सारणी में लगाने विश्व हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन

Scn news india

ब्यूरो सारणी
सतपुड़ा प्लांट में 660 मेगावाट की यूनिट लगाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम मुख्य अभियंता सारणी को ज्ञापन सौंपा गया विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने बताया कि सारणी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिनांक 12 12 2012 को सतपुड़ा प्लांट के एक नंबर पावर हाउस के प्रांगण में घोषणा की थी कि सारणी में जल्द ही है 660 मेगावाट की एक यूनिट लगाई जाएगी एवं नगर पालिका चुनाव के दौरान पाथाखेड़ा के ग्राउंड में अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा था कि सारणी का वैभव बना रहे।

इसके लिए सारणी में 660 मेगावाट की इकाई लगाई जाएगी इसके पश्चात तत्काल ही 660 मेगा वाट की कि ईकाई सारणी में लगाने के लिए बीओडी की बैठक में अप्रूवल मिल गया फिर भी सारणी में यूनिट आज दिनांक तक नहीं लग पाई सारणी में नहीं यूनिट लगाने के लिए पानी कोयला और जमीन भी पर्याप्त है नई कोयला खदान ए सारणी के समीप पाथाखेड़ा में खुलने वाली है और प्रबंधन का स्वयं का रेलवे ट्रैक भी है कर्मचारियों के आवास भी खाली पड़े हुए हैं इन सारे तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सारणी में शीघ्र ही यूनिट लगाना न्योचित होगा।

सारणी में 660 मेगावाट की यूनिट लगने से आसपास के ग्रामीण आदिवासियों को एव स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को और अनुकंपा आश्रितों को भी रोजगार मिलेगा और प्रदेश को रोशन करने वाला सारणी नगर अपने वैभव को प्राप्त करेंगा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा इसकिये अभियान भी चलाया जाएगा ।इस अवसर पर कुनबी समाज के प्रचार सचिव एव प्रखंड सहमंत्री विजय पड़लक सांसद प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी , सतपुड़ा ठेकेदार एसोसिएशन के अजय श्रीवास्तव, अनिरुद्ध मालवीय, विश्वनाथ दत्त मिश्रा, उपेंद्र मालवीय,राजेश खाड़े,जितेंद्र भापकर, प्रदीप यादव, सहित अन्य लोगो मौजूद थे ।