मनीष नावंगे कुन्बी समाज संगठन के ब्लाकध्यक्ष नियुक्त

Scn news india

धनराज साहू ब्यूरों

मनीष नावंगे कुन्बी समाज संगठन के ब्लाकध्यक्ष नियुक्त।

रेणुका सिद्ध पीठ धामनगांव पंहुचकर लिया आशीर्वाद

बैतूल जिले के भैंसदेही ब्लॉक मुख्यालय पर क्षत्रीय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन के हॉल ही में सम्पन्न निर्वाचन में भैंसदेही के सक्रिय युवा व समाजसेवी मनीष नावंगे को संगठन का ब्लाकध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद मनीष नावंगे ने प्रसिद्ध मां रेणुका सिद्ध पीठ मंदिर धामनगांव पहुंचकर मां भगवती की पूजा अर्चना कर माताजी का आशिर्वाद प्राप्त किया। जिसके पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष ने धामनगांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आने वाले समय में समाज के लिए किए जाने वाले कार्यक्रम भी सांझा किए। नव निर्वाचित क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन के अध्यक्ष मनीष नावंगे का समाज की ओर से हनुवंतराव पांसे व विश्वनाथ देशमुख के निवास पर तिलक लगाकर और साल श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।

समाज के ब्लाकध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार धामनगांव आगमन पर सभी सामाजिक बंधूओ ने अपने -अपने विचार उनसे साझा किए। श्री नावंगे ने भी सभी सामाजिक बंधुओ को समाज के लिए बेहतर कार्य करने हेतू आश्वस्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हनुवंतराव पांसे, विश्वनाथ देशमुख, युवा नेता व पत्रकार विनोद कनाठे, नारायण पान्से, दिनेश चिल्हाटे, सम्पतराव चिल्हाटे, दिनेश देशमुख, नामदेव कोसे, रमेश गीद सहित युवा वर्ग मौजूद रहा। अध्यक्ष के साथ-साथ विकास खंड भैंसदेही से नितिन कुबडे, बराहपुर से श्री सोनारे , चिल्कापुर से नवजीवन मेडिकल संचालक अशोक अडलक, पूर्व बैंक डायरेक्टर दादूराव पाटनकर , युवा नेता विश्वनाथ बोड़खे मुख्य रूप से उपस्थित थे।
नव नियुक्त अध्यक्ष श्री नावंगे द्वारा बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद प्राप्त कर पूर्ण लगन, ईमानदारी से कर्त्तव्य पालन का संकल्प लिया।