पठानकोट एक्सप्रेस से उतरने के दौरान एसआई का घुटने के नीचे पैर कटा
एड.फैजान पटेल
खंडवा – खंडवा से इटारसी सेक्शन के बीच तलवड़िया स्टेशन पर मुम्बई-अमृतसर, पठानकोट एक्सप्रेस से उतरने के दौरान चपेट में आने से जीआरपी खण्डवा के स.उप.निरीक्षक श्री नारायण झा , उम्र 55 वर्ष का घुटने के नीचे पैर कट गया। हादसे की तस्वीर दर्दनाक थी। घटना के तुरंत बाद लोगो की मदद से स.उप.निरीक्षक को जिला अस्पताल खण्डवा भेजा गया। जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है।