दशरमा प्राथमिक शाला भवन में टीकाकरण महा अभियान चलाया गया
उजेन्द्र कुमार
बलौदा बाजार।। विकासखंड बलौदा बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत दशरमा में घर घर दस्तक टीकाकरण महा अभियान चलाया गया । जिसमे ग्राम दशरमा, पुरेनाखपरी के कुल 193 ग्रामीणों ने टीका लगाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती वसुधा वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूपमती घृतलहरे, रम्भा घृतलहरे, प्रमिला पैकरा, कलावती पैकरा, सहायिका हेमबाई मनहरे, निधि पैकरा, हिरौंदी मरकाम, कामीन साहू, मितानिन मोंगरा यदु, आसमति घृतलहरे, शिवकुमारी पैकरा, गनेशिया घृतलहरे, स्वास्थ्य कार्यकर्ता गायत्री पैकरा, शिक्षक अशोक मांडले एवं सरपंच कौशील्या यदु, सचिव संगीता मिश्रा ने विशेष योगदान दिया।